Rajasthan Civil Service Revised Pay Scale राजस्थान सिविल सेवा पुनरीक्षित वेतनमान
Rajasthan Civil Service Revised Pay Scale
Table of Contents
राज्यपाल कलराज मिश्र ने विभिन्न सेवा नियमों के संशोधन दी मंजूरी
राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी मंजूरी राज्य के कार्मिकों एवं अधिकारियों के वेतन, पेंशन आदि से जुड़े विभिन्न सेवा नियमों के संशोधन प्रस्तावों को दी मंजूरी,
विभिन्न विभागों के पदों के पे-लेवल (PAY LEVEL) में संशोधन की अधिसूचना को दी स्वीकृति
राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1996 और सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम 2017 की अनुसूची 5 में संशोधन की दी मंजूरी, विभिन्न विभागों के पदों के पे-लेवल (PAY LEVEL) में संशोधन की अधिसूचना को दी स्वीकृति
Rajasthan Civil Service Revised Pay Scale
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने 24 जुलाई 2023 को विभिन्न सेवा नियमों के संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी दी। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सोमवार को राज्य के कार्मिकों एवं अधिकारियों के पेंशन, वेतन, आदि से संबंधित विभिन्न सेवा नियमों (SERVICE RULES) के संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है।
राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1996 में संशोधन को स्वीकृति श्री मिश्र ने राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1996 के अंतर्गत कार्मिक को 28 वर्ष की अर्हकारी सेवा के स्थान पर 25 वर्ष की अर्हकारी सेवा पूर्ण करने पर सेवानिवृति पर पूर्ण पेंशन का लाभ देने और 75 वर्ष के पेंशनर
या उसके पारिवारिक पेंशनर को 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन भत्ता देने तथा कार्मिक या पेंशनर की मृत्यु की दशा में उसके विवाहित निरूशक्त पुत्र या पुत्री तथा 12500 रूपये (अक्षरे बारह हजार पांच सौ रुपये) प्रतिमाह तक की आय वाले पात्र सदस्यों को भी पारिवारिक पेंशन (FAMILY PENSION) का लाभ देने वाले संशोधन प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
Rajasthan Civil Service Revised Pay Scale
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को पी. जी. डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा पर अग्रिम वेतन वृद्धियों (ADVANCE INCREMENTS) का पूर्ण लाभ
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को पी. जी. डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा पर अग्रिम वेतन वृद्धियों (ADVANCE INCREMENTS) का पूर्ण लाभ इसी प्रकार राज्यपाल श्री मिश्र ने वित्त विभाग द्वारा राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम 2017 की अनुसूची-V में संशोधन किए जाने संबंधित उस अधिसूचना संशोधन का अनुमोदन किया है
जिसके अंतर्गत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को पी. जी. डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा पर अग्रिम वेतन वृद्धियों का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सकेगा। अधिसूचना संशोधन से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से उच्च पदों हेतु भी अग्रिम वेतन वृद्धियों (ADVANCE INCREMENTS) का प्रावधान करने से उच्च अधिकारियों को भी लाभ प्राप्त हो सकेगा।
Rajasthan Civil Service Revised Pay Scale
राजस्थान सिविल सेवा (पुनरिक्षित वेतन) नियम 2017 की अनुसूची-IIIIII में संशोधन प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की
राजस्थान सिविल सेवा (पुनरिक्षित वेतन) नियम में संशोधन राज्यपाल ने कर्मचारियों और अधिकारियों को वर्तमान में देय विशेष भत्ते एवं विशेष वेतन में ‘वेतन विसंगति परीक्षण समिति की अभिशंषा के अनुरूप वृद्धि संबंधित राजस्थान सिविल सेवा (पुनरिक्षित वेतन) नियम 2017 की अनुसूची-III में संशोधन प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है।
विभिन्न विभागों के पदों के पे लेवल (PAY LEVEL) में संशोधन किए जाने संबंधित उस अधिसूचना को भी स्वीकृति प्रदान की
श्री मिश्र ने विभिन्न विभागों के पदों के पे लेवल में संशोधन किए जाने संबंधित उस अधिसूचना को भी स्वीकृति प्रदान की है जिसमें कार्मिक की पदोन्नति / एसीपी पर पदोन्न्ति पद के पे लेवल में समान सैल होने पर आगामी सैल में वेतन नियतन हो सकेगा।
Rajasthan Civil Service Revised Pay Scale
इससे उसके वेतन में वृद्धि होगी एवं वर्तमान में एक ही वेतन वृद्धि की तिथि के स्थान पर भविष्य में दो वेतन वृद्धियां यथा 1 जनवरी और 1 जुलाई से किए जाने के प्रस्ताव का भी उन्होंने अनुमोदन किया है। इससे कार्मिकों को प्रथम वेतन छः माह में प्राप्त होना सुनिश्चित हो सकेगा तथा राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम 2017 में इन संशोधनों से विभिन्न सेवाओं के पदनाम सेवा नियमों के अनुरूप हो जाएंगे।
Rajasthan Civil Service Revised Pay Scales
राजस्थान सिविल सेवा पुनरीक्षित वेतनमान (REVISED PAY SCALE)
कार्य प्रभारित कार्मिकों को नियमित कार्मिकों के समान वेतनमान की मंजूरी राजस्थान सिविल सेवा पुनरीक्षित वेतनमान(REVISED PAY SCALE) नियम 1989, 1998, 2008 एवं 2017 में संशोधन करने से कार्य प्रभारित कार्मिकों को नियमित कार्मिकों के समान वेतनमान एवं पदनाम उपलब्ध कराने संबंधित राज्य सरकार के प्रस्ताव को भी राज्यपाल ने सोमवार दिनांक 24.07.203 को मंजूरी प्रदान की है।
आदेश यहाँ से डाउन लोड करें :- CLICK HERE
Rajasthan Civil Service Revised Pay Scale
यह भी पढ़ें :- –Pay Sense App से लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :– KreditBee से लोन कैसे ले।
यह भी पढ़ें :–एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–एचआरए भत्ता छूट
यह भी पढ़ें :–राज्यपाल ने दी राजकीय सेवा नियमों के संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी
यह भी पढ़ें :–सुकन्या समृद्धि योजना
यह भी पढ़ें :–केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा
यह भी पढ़ें :–केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
Rajasthan Civil Service Revised Pay Scale
यह भी पढ़ें :–एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :– बैंक ऑफ़ बड़ोदा से गोल्ड लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :– SBI बैंक से गोल्ड लोन कैसे लेi
यह भी पढ़ें :–HDFC बैंक से मैरिज लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–यूनियन बैंक से होम लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–एलआईसी होम लोन हिंदी में
यह भी पढ़ें :– महिलाओं के लिए गृह ऋण लाभ
यह भी पढ़ें :– क्रेडिट कैश पर्सनल ऑनलाइन लोन ऐप
यह भी पढ़ें :– NIRA इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–नवी ऐप से लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :– मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :– Paytm App से पर्सनल लोन कैसे लेते है
Rajasthan Civil Service Revised Pay Scale