Home Loan

How to take home loan from Union Bank

How to take home loan from Union Bank यूनियन बैंक से होम लोन कैसे ले

यूनियन बैंक से होम लोन कैसे ले

How to take home loan from Union Bank

यूनियन बैंक से आप मकान एवं फ्लैट खरीदने के लिए, मकान निर्माण के लिए
प्लॉट की खरीद और उसपर मकान के बनाने हेतु लोन ले सकते हैं
वर्तमान आवासीय मकान की मरम्‍मत/सुधार/विस्‍तार के लिए और अन्य बैंक
अथवा किसी लोन देने वाली कंपनी से लिये गये हाउसिंग लोन टेक ओवर हेतु



यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता


यूनियन बैंक से होम लोन लेने के लिएभारत के नागरिक की आयु 21 वर्ष से अधिक हो
व्यक्तिगत, एकल अथवा परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के साथ संयुक्त रुप से जैसे पिता, माता, पुत्र और /या पति/पत्‍नी, जिनके आय के नियमित स्रोत हों, को सह-आवेदक बनाकर संयुक्‍त रूप में ऋण प्राप्‍त कर सकते हैं.
यूनियन बैंक से होम लोन लेने के लिए भाई-बहन, भाई-भाई,बहन-बहन भी आवेदक एवं सह -आवेदक के रूप में आवेदन कर सकते है इसके लिए मकान/प्लाट/आवासीय भूखंड  में सभी भाई बहन का नाम संयुक्त रूप से शामिल हो

how to take home loan from union bank



यूनियन बैंक से कितना लोन मिल सकता है

उधारकर्ता की अदायगी क्षमता (repayment capacity)और संपत्ति के मूल्य पर निर्भर(Dependent)

मरम्‍मत के लिए अधिकतम रू. 30 लाख तक

मार्जिन अर्थात् आपका अंशदान

ऋण राशीमार्जिन अर्थात् आपका अंशदान
रु. 75 लाख तककुल लागत का 20%
रु. 75 लाख से अधिक रु. 2 करोड़ तककुल लागत का 25%
रु. 2 करोड़ से अधिककुल लागत का 35%

मरम्‍मत की कुल लागत का 20%

यूनियन बैंक से लोन लेने के पश्चात् अधिस्‍थगन अवधि


अधिस्थगन अवधि 36 माह तक की है.



यूनियन बैंक के लोन को चुकाने की अवधि

how to take home loan from union bank

यूनियन बैंक के लोन को चुकाने की अवधि 30 वर्ष है

लोन को चुकाने की अवधि मरम्मत के मामले में 10 वर्ष

लोन को चुकाने की लचीली पद्धति


यूनियन बैंक की ब्‍याज दरें और (प्रोसेसिंग) शुल्‍क


यूनियन बैंक की नवीनतम ब्‍याज दर की जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें.


समयपूर्व भुगतान दण्‍ड


फ्लोटिंग ब्याज दर ऋण


ऋण की समयपूर्व चुकौती यदि ऋणी द्वारा उसके स्‍वयं के सत्‍यापन योग्‍य वैध स्रोतों से या अन्य बैंक/वित्तीय संस्था द्वारा टेकओवर किये जाने पर कोई समयपूर्व भुगतान दण्‍ड वसूल नहीं किया जाएगा.

how to take home loan from union bank

नियत ब्याज दर ऋण


ऋण की समयपूर्व चुकौती यदि ऋणी द्वारा उसके स्‍वयं के सत्‍यापन योग्‍य वैध स्रोतों से की जाती है तो पूर्व भुगतान दण्‍ड वसूल नहीं किया जाएगा.
यदि किसी अन्‍य बैंक/वित्‍तीय संस्‍थान द्वारा ऋण टेकओवर किया जाता है या ऋणी द्वारा किसी तीसरे स्रोत/पक्ष के माध्‍यम से एक बार में चुकता कर दिया जाता है (वास्‍तविक बिक्री को छोड़कर) तो पिछले 12 महीनों के औसत शेष का 2 प्रतिशत जुर्माना के रूप में देय होगा।


प्रतिभूति


आवासीय परिसम्‍पत्ति का साम्यिक बंधक (ई.एम.) )
यदि खरीद के लिए प्रस्‍तावित मकान/फ्लैट, अभी निर्मित होना है या निर्माणाधीन है, तो (इसकी पूर्णता अवधि तक) अंतरिम (अतिरिक्‍त) प्रतिभूति की आवश्‍यकता है.



गारंटी


भारत के नागरिक के लिए किसी की गारंटी की आवश्यकता नहीं है.
एनआरआई आवेदक द्वारा भारतीय निवासी को एक/दो गारंटी, जिसका लिखत ऋण राशि के बराबर है।

how to take home loan from union bank


बीमा


प्रॉपर्टी बीमा प्रॉपर्टी के मूल्य जितना अनिवार्य है.
दस्‍तावेजों की सूची

पहचान का प्रमाण (निम्‍न में से कोई एक)

पासपोर्ट

पैन कार्ड

कर्मचारी पहचान पत्र

कोई अन्‍य वैध प्रमाणपत्र


पते का प्रमाण (निम्‍न में से कोई एक)

how to take home loan from union bank

बिजली का बिल

टेलीफोन का बिल

आधार

कोई अन्‍य वैध प्रमाण

पैन कार्ड

पिछले 12 माह का बैंक विवरण

how to take home loan from union bank

आय साक्ष्य


वेतनभोगी वर्ग के लिए

गत वर्ष का आयकर रिटर्न (ITR)

फार्म-16/नियोक्ता का पत्र

पिछले छ: माह की वेतन पर्ची

कारोबारी वर्ग के लिए

पिछले तीन साल का आयकर विवरण

लाभ -हानि खाता व तुलन पत्र

कृषक

तहसीलदार (संबंधित राजस्व अधिकारी) से आय प्रमाण पत्र

भू जोत का प्रमाण

संपित्त के दस्तावेज

आवंटन पत्र

अग्रिम धन रसीद

स्वत्व विलेख

फोटोग्राफ

नियमित भुगतानों का प्रमाण
ऋण अदायगी विवरण , यदि कोई हो

जीवन बीमा पालिसी , यदि हो

किसी अन्य भुगतान का वैध प्रमाण

एनआरआई के लिये आवश्यक अतिरिक्त दस्तावेज

नवीनतम वर्क परमिट

how to take home loan from union bank

यह भी पढ़ें :- –Pay Sense App से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :KreditBee से लोन कैसे ले।

यह भी पढ़ें :एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एचआरए भत्ता छूट

यह भी पढ़ें :राज्यपाल ने दी राजकीय सेवा नियमों के संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी

यह भी पढ़ें :सुकन्या समृद्धि योजना

यह भी पढ़ें :केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा

यह भी पढ़ें :केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :बैंक ऑफ़ बड़ोदा से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :SBI बैंक से गोल्ड लोन कैसे लेi

how to take home loan from union bank

यह भी पढ़ें :HDFC बैंक से मैरिज लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :यूनियन बैंक से होम लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :एलआईसी होम लोन हिंदी में

यह भी पढ़ें :महिलाओं के लिए गृह ऋण लाभ

यह भी पढ़ें :क्रेडिट कैश पर्सनल ऑनलाइन लोन ऐप

यह भी पढ़ें :NIRA इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :नवी ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले

यह भी पढ़ें :Paytm App से पर्सनल लोन कैसे लेते है

how to take home loan from union bank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *