KreditBee App Se Loan Kaise Lete Hai KreditBee से लोन कैसे ले।
KreditBee से लोन कैसे ले।
KreditBee App Se Loan Kaise Lete Hai
दोस्तों आप जानते हैं की आज के समय में बिना पैसों के जीवन जीना बहुत कठिन है आधुनिक जीवन में छोटी से बड़ी आवश्कताओं की पूर्ति करने के लिए हमे पैसों की जरुरत पड़ती है
परन्तु प्राचीन समय में मनुष्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति वस्तुओं का आदान – प्रदान करके करता था। परन्तु वर्तमान में मुद्रा का प्रचलन है जैसे की भारत की मुद्रा को रुपये के रूप में जानते हैं।
जैसे की किसान अपनी फसल को बाजार में बेचता है तो उसे रुपये मिलते हैं रुपयों से वह अपनी अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करता है बच्चों की स्कूल फीस भरना, बाजार से किताबे खरीदना, आदि। वर्तमान में हमारी जरूरतों के हिसाब से हम कमाई नहीं कर पाते और आज के जमाने में मंहगाई बहुत बढ जाने के कारण हम जितना कमाते हैं उससे कई बार हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं होती है।
और जरुरत पड़ने पर हमें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेना पड़ता है और कई बार उधार मिल जाता है और कई बार नहीं मिलता है यदि हमें तुरन्त रुपियों की आवश्यकता पड़ जाए तो और आप किसी से उधार लेना नहीं चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी के अनुसार KreditBee App Se Loan Kaise Lete Hai से लोन लेकर कर सकते हैं
KreditBee App से आप तुरन्त 10 से 15 मिनट में 1,000 से 2,00,000 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं यदि आप KreditBee App से लोन लेना चाहते हैं तो हमारी दी गई जानकारी को पूरा पढे
KreditBee से लोन लेने के लिए योग्यता
- भारत का नागरिक होना जरुरी है।
- 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो।
- PAN card
- आधार कार्ड
- Salary upto ₹10,000
- Saving Bank Account
Table of Contents
KreditBee से कितना लोन मिल सकता है ?
- 1,000 से 2,00,000 लाख तक लोन मिल सकता है।
KreditBee से लोन लेने पर कौन – कौनसे documents चाहिए ?
- बैंक अकाउंट
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
KreditBee से लोन कितने समय के लिए मिलता है ?
- 62 दिन से 15 महीने के अंदर ही लोन जमा करवाना पड़ता है।

KreditBee App कितने प्रकार के लोन देता हैं ?
KreditBee App से तीन प्रकार के लोन ले सकते हैं।
- Flexi Personal Loan
- Personal Loan For Salaried
- Online Purchase Loan
लोन लेने के लिए अपने जरूरत के अनुसार चयन करके Apply करें।
KreditBee से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?
- KreditBee एप पर 100% ऑनलाइन ही आवेदन होता है।
- Instant approval
- Immediate bank Transfer
- KreditBee RBI (आर बी आई) के द्वारा स्वीकृत यानि (approved) है।
- सबसे पहले Google Playstore पर जाकर KreditBee App Install करें उसके पश्चात् KreditBee App को Open करें
- अपनी भाषा चुने, हिंदी अथवा अंग्रेजी फिर Continue करें
- इसके पश्चात् आपके सामने Window दिखाई देगा उस जानकारी को देखकर Get Started पर क्लिक करें
- इसके पश्चात् अपने Mobile Number द्वारा Login/Signup करें
- KreditBee App द्वारा मांगी गई सभी जानकारी को सही भरनी है
- KreditBee App द्वारा मांगे जाने पर आवश्यक Documents(आधार कार्ड, पेन कार्ड) Upload करें
- KreditBee App पर Online KYC हेतु Selfie Photo Upload करें
- इसके पश्चात् आपको Loan approval राशि KreditBee App द्वारा प्रदर्शित की जायेगी
- इसके पश्चात् KreditBee App द्वारा आपसे आपके Bank Account की पूरी जानकारी मांगी जायेगी जिसको भर दे
- KreditBee App द्वारा आपके खाते में लोन राशि Processing Fees, Insaurance की राशि को काटकर आपके खाते में लोन राशि तुरन्त जमा कर दी जायेगी
KreditBee App से लोन लेने के पश्चात् वापस कैसे जमा कराएँ
KreditBee App Se Loan Kaise Lete Hai
- Debit Card के द्वारा
- Net Banking के द्वारा
- UPI के द्वारा
- Bank Transfer के द्वारा
- Google Pay के द्वारा
- Phone Pay के द्वारा
- Paytm के द्वारा
- Official payment link sent by KreditBee
- Check Official UPI ID of KreditBee
KreditBee App से लोन लेने के पश्चात् निम्न माध्यमो के द्वारा लोन राशि वापस जमा नहीं करा सकते हैं
- Cash
- Cheque
- Credit Card
Read More – Paytm App Se Persona Loan Kaise Lete Hai