Paytm App Se Personal Loan Kaise Lete Hai पेटीएम ऐप से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं
Paytm App Se Personal Loan Kaise Lete Hai
Table of Contents
पेटीएम ऐप से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं
दोस्तों आप जानते हैं की आज के समय में बिना पैसों के जीवन जीना बहुत कठिन है आधुनिक जीवन में छोटी से बड़ी आवश्कताओं की पूर्ति करने के लिए हमे पैसों की जरुरत पड़ती है।
जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, पेट्रोल, बच्चों की स्कूल फीस, और अन्य इसी प्रकार के ऐसे खर्चे, हमारी जरूरतों के हिसाब से हम कमाई नहीं कर पाते और आज के जमाने में मंहगाई बहुत बढ जाने के कारण हम जितना कमाते हैं
उससे कई बार हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं होती है। और जरुरत पड़ने पर हमें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेना पड़ता है और कई बार उधार मिल जाता है और कई बार नहीं मिलता है
Paytm App Se Personal Loan Kaise Lete Hai
यदि हमें तुरन्त रुपियों की आवश्यकता पड़ जाए तो और आप किसी से उधार लेना नहीं चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी के अनुसार Paytm App Se Persona Loan Kaise Lete Hai को पढ़ कर Paytm App से आप तुरन्त 02 मिनट में 20,000 से 2,00,000 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं यदि आप Paytm App से लोन लेना चाहते हैं तो हमारी दी गई जानकारी को पूरा पढे
Paytm App Se Personal Loan Kaise Lete Hai
Paytm से लोन लेने के लिए योग्यता
- भारत का नागरिक होना जरुरी है।
- 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो।
- PAN card
- आधार कार्ड
- Saving Bank Account
Paytm से कितना लोन मिल सकता है ?
- 20,000 से 2,00,000 लाख रुपयें तक लोन मिल सकता है।
Paytm से लोन लेने पर कौन – कौनसे documents चाहिए ?
- पेन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- आधार कार्ड
Paytm से लोन कितने समय के लिए मिलता है ?
- 6 माह से 12 माह के अंदर ही लोन जमा करवाना पड़ता है।
Paytm से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?
- Paytm एप पर 100% ऑनलाइन ही आवेदन होता है।
- Instant approval
- Immediate bank Transfer
- Paytm पर जाकर Search bar में लिखना है Paytm Personal Loan Search करना है।
- आपको Search करते ही Paytm Personal Loan Banner दिख जाएगा अगर आपको दिखाई ना दे तो
- Home पर आकर Scroll करके Paytm Postpaid पर आकर Paytm Personal Loan Banner दिख जाएगा।
- No Documents needed
- 100% Digital
- No Sales Calls
- Paytm App Se Personal Loan Kaise Lete Hai
- No Signatures Required
- Paytm से लोन लेने के लिए आप 24X7 कभी भी Apply कर सकते हैं।
- आपने Paytm में account तो बना ही रखा होगा।
- Paytm अपने customers को ही Personal Loan offer करता है।
- Paytm App Se Personal Loan Kaise Lete Hai
- यदि आपने नया Paytm account बनाया है तो Paytm पर जाकर Search Bar में Paytm Personal Loan Search करते हैं तो आपको उसमे Coming Soon दिखाई देगा इसलिए आप नया Paytm account बनाकर तुरन्त लोन के लिए Apply नहीं कर सकते हैं
- सबसे पहले Paytm App में चाही गई जानकारी के अनुसार PAN card number भरें
- इसके पश्चात आपको आय संबन्धी जानकारी भरनी है
- सभी जानकारी भरने के पश्चात् Paytm App आपको लोन राशी प्रदर्शित करेगा
- आप अपनी आवश्यकता अनुसार लोन राशी सीधे खाते में Transfer कर सकते है
- आप पूरा Payment कर Paytm Personal Loan को कभी भी बंद करा सकते हैं। (Forecloser Anytime)
Paytm App Se Personal Loan Kaise Lete Hai
Read More
यह भी पढ़ें :- –Pay Sense App से लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :– KreditBee से लोन कैसे ले।
यह भी पढ़ें :–एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–एचआरए भत्ता छूट
यह भी पढ़ें :–राज्यपाल ने दी राजकीय सेवा नियमों के संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी
यह भी पढ़ें :–सुकन्या समृद्धि योजना
यह भी पढ़ें :–केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा
यह भी पढ़ें :–केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :– बैंक ऑफ़ बड़ोदा से गोल्ड लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :– SBI बैंक से गोल्ड लोन कैसे लेi
यह भी पढ़ें :–HDFC बैंक से मैरिज लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–यूनियन बैंक से होम लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–एलआईसी होम लोन हिंदी में
यह भी पढ़ें :– महिलाओं के लिए गृह ऋण लाभ
यह भी पढ़ें :– क्रेडिट कैश पर्सनल ऑनलाइन लोन ऐप
यह भी पढ़ें :– NIRA इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :–नवी ऐप से लोन कैसे ले
यह भी पढ़ें :– मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले
Paytm App Se Personal Loan Kaise Lete Hai